बिना परमिशन लकड़ी से भरा हुआ ट्रेक्टर पकड़ा, थाने में रखवाया

भिण्ड, 25 जून। लहार तहसीलदार डॉ. उदय जाटव ने भ्रमण के दौरान पचपेड़ा तिराहा से लकडिय़ों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर जब्त किया है। जिसे सुनील उर्फ पप्पू पुत्र दरबारी लाल लेकर जा रहा था। तहसीलदार द्वारा जब ट्रेक्टर चालक से ट्रांसपोर्टेशन पास एवं लकड़ी कटाई की परमिशन मांगी गई तो ट्रेक्टर चालक कुछ भी नहीं बता पाया। ट्रेक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
इसके बाद तहसीलदार ने एसडीएम लहार को अवगत कराया, जिन्होंने वस्तु स्थिति को जानकर तहसीलदार को निर्देशित किया कि उक्त लकडिय़ों से भरे हुए ट्रेक्टर को तत्काल थाने में सुपुर्दगी दी जाए एवं फॉरेस्ट विभाग को सूचना देकर नियम अनुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए। जहां एक और शासन मानसून के पूर्व बड़ी मात्रा में वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार विभागों के द्वारा हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। जिसके चलते ऐसे वृक्ष जो हरे भरे हैं, उनको लोग अंधाधुंध कटाई करके आरा मशीनों पर बेच देते हैं।
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि गत सप्ताह अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की गई थी। आगामी दिनों में इस प्रकार की और भी कार्रवाईयां होंगी और प्रयास रहेगा कि पेड़ों की अवैध कटाई पर अंकुश लगाया जा सके।