एसडीएम पराग जैन के नेतृत्व में अवैध कॉलोनाइजर के बोर्ड और अवैध गुमटियों को ध्वस्त किया
गोहद 31मई:- गोहद में 22 अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमे ग्राम डंग सरकार, गोहदी, तेहरा, कनीपुरा, गोहद, छिमका की 22 अवैध कॉलोनियों शामिल हैं। एसडीएम पराग जैन के नेतृत्व में बिना अनुमति के कॉलोनी निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर के बोर्ड और अवैध गुमटियों को ध्वस्त किया गया। गोहद की ऐसी 22 अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी गोहद एवं कलेक्टर भिंड को भेजा जाएगा। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, पटवारी अनुज शर्मा, संदीप जैन, महेंद्र भदौरिया, जितेंद्र चौरसिया, प्रशांत शर्मा, मनीष शर्मा एवं नगर पालिका गोहद का दल उपस्थित था। तहसील गोहद क्षेत्रान्तर्गत मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर को भी स्टेशन रोड तेहरा से जब्त किया गया। तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि तहसील गोहद क्षेत्रान्तर्गत अवैध कॉलोनी एवं अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीएम पराग जैन ने कहा कि अवैध रूप से संचालित कॉलोनियों से प्लॉट खरीदने से पहले दस्तावेजों की जांच करने की चेतावनी जारी की है।