भिण्ड, 01 मार्च। आलमपुर कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.सात में अज्ञात चोर जाल तोडकर सूने मकान में दाखिल हो गए। यहां से वह नकदी एवं लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इस मामले में फरियादी का कहना है कि पुलिस ने चोरी गए समान की कीमत कम आंकी, जिससे वह संतुष्ट नहीं है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर के वार्ड क्र.7 निवासी मनोज गुप्ता पुत्र रामसहाय गुप्ता के घर में बीती रात चोर जाल तोडकर अंदर घुसे और दो कमरों में रखीं अलमारी को तोडकर एक लाख रुपये की नगदी समेत लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गये। फरियादी ने बताया कि परिवार में शादी होने के कारण वह गुरुवार को गसभी दरवाजे और कमरे बंद करके ग्वालियर गये थे। शुक्रवार सुबह पडोसी ने अपनी छत से जब मनोज के घर की सीढियों का दरवाजा खुला देखा तो मनोज को कॉल कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद मनोज अपने भाई के साथ ग्वालियर से आलमपुर पहुंचे और घर खोलकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा हुआ था। अलमारी टूटी थीं। जिनके अंदर रखा सभी सोने-चांदी का सामान और नगदी गायब थी। फरियादी का कहना है कि चोरी गये सामान में लगभग तीन किलोग्राम चांदी एवं सत्रह तोला सोना और लगभग एक लाख रुपये की नगदी चोरी हुई है। बावजूद इसके आलमपुर थाना पुलिस ने हमारी सही रिपोर्ट न लिखकर मात्र पैंसठ हजार रुपये के जेवर और कुछ नगदी लिखी है। उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी के पास जाकर शिकायत करने की बात की।
फरियादी के अनुसार चोरी गए समान में एक पुराना चांदी का लोटा, चांदी का गिलास, एक जोडी चांदी के पुश्तैनी कडे, एक सोने की पाटिया, चार सोने के कंगन, 5 अंगूठी, 1 सोने की जंजीर, एक जोडी चांदी की पायलें व लगभग एक लाख रुपये नगदी शामिल है। फरियादी ने लगभग 3 किलो चांदी, 17 तोला सोना चोरी होने बताया।