22 लाख 80 हजार का अवैध गांजा एवं कार बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भिण्ड, 01 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी गोहद दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एण्डोरी उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार को गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत बाराहेट से भोनपुरा रोड पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार खडी है, जिसमें गांजा भरा हुआ है तथा तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी एण्डोरी बाराहेट-भोनपुरा रोड पर आसन नदी के पुल से पहले पहुंचे तो एक सफेद रंग की कार दिखी, पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की तो पुलिस टीम को देखकर कार में बैठे संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, तो पुलिस टीम ने तीनों लोगों का पीछा कर पकड लिया गया तथा कार क्र. एच.आर.55 ए.एम.8681 की तलाशी लेने पर उक्त कार से 14 पैकिट मिले, जिसे खोलकर देखा तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था। जिसका कुल बजन 76 किलो 742 ग्राम था जिसे बरामद किया गया। इस घटना के संबंध में आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जब्त किया जाकर थाना एण्डोरी में अपराध क्र.25/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पजीबद्ध कर नियमानुसार विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका-

पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 76 किलो 742 ग्राम गांजा कीमत 22 लाख 80 जहार रुपए एवं एक स्फ्टि डिजायर कार कीमत तीन लाख रुपए की बरामद की है। इस अवैध गांजे के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासा होने की संभावना है, आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिका-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एण्डोरी उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार, सउनि रामप्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन कुमार, आरक्षक नारायण, संजय, पंकज शर्मा, जसवंत, ज्ञानसिंह, रजित, दिनेश, सोहनलाल, योगेन्द्र किरार, थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र, आरक्षक ओमवीर, समरजीत, अनिल, साइबर सेल टीम से निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।