250 किलो रंगों से 2500 वर्गफीट रंगोली बनाकर किया राम मन्दिर का चित्रण

श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बनाई ग्वालियर-चंबल संभाग की सबसे बडी रंगोली

भिण्ड, 22 जनवरी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को भिण्ड जिले के युवाओं द्वारा चंबल एवं ग्वालियर संभाग की सबसे बडी रंगोली बनाई गई। एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 2500 वर्गफीट रंगोली द्वारा राम मन्दिर का चित्रण किया गया। इस रंगोली में 250 किलो रंगों का प्रयोग किया गया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ. असित यादव ने रिबन काटकर इसका अनावरण कर छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य भिण्ड जिले तस्वीर बदलने में योगदान करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय रंगोली कलाकार भूपेन्द्र सिंह चौहान के साथ उनके सहयोगी रविकांत, यश, अभिषेक ने रंगोली बनाई। इसका सहयोजन भारतीय शिक्षण मण्डल के अश्वनी भदौरिया, सौरभ पुरोहित, कृष्णा बौहरे ने किया।