मंत्री शुक्ला ने वनखण्डेश्वर मन्दिर में की पूजा अर्चन, शोभायात्रा में हुए शामिल

रामलीला मैदान मेहगांव में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया

भिण्ड, 22 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने वनखण्डेश्वर मन्दिर मेहगांव में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश एवं जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। पूजन अर्चन के उपरांत वे वनखण्डेश्वर मन्दिर मेहगांव से रामलीला मैदान तक आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में टीनशैड, पैवर वर्क, वाउण्ड्रीवाल (चबूतरा) मंच सहित रामलीला सभागार का निर्माण एवं दिवंगत संत पुरुषोत्तम दास (पुत्तूबाबा) की प्रतिमा स्थापित करने वाले स्थल का भूमि पूजन किया। उन्होंने रामलीला मैदान मेहगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर विराजमान प्रभु श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित विराजित राजा दशरथ स्वरूप का पूजन एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मंत्री शुक्ला ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष और हमारे पूर्वजों के अथक प्रयास के बाद अयोध्या में आज रामलला विराजमान हुए हैं। देश, प्रदेश एवं संपूर्ण जिले में आज के दिन फूल मालाएं पताका घर-घर लगी हैं। दीप प्रज्वलित हो रहे हैं, पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों, प्रदेश और देशवासियों को साधुवाद देते हुए कहा कि मेहगांव में जिस जगह यह भव्य कार्यक्रम हो रहा है। इस मैदान को अब रामलीला मैदान के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि एक करोड 20 लाख रुपए की लागत से इस मैदान पर हर वर्ष इसी दिन धार्मिक कार्यक्रम हो सकें, इसके लिए निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने घोषणा कर कहा कि मेहगांव के चौराह पर पुरुषोत्तम दास महाराज (पुत्तू बाबा) की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पुत्तू बाबा का श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में काफी सक्रिय योगदान रहा है। मंत्री शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन करने के उपरांत ‘मेरी झोपडी के भाग्य खुल जाएंगे, मेरे राम आएंगे? भजन का गायन किया।