भिण्ड, 22 जनवरी। गोहद थाना पुलिस ने इलाके के वार्ड क्र.12 गोहदी गेट निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडना एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चित्रा चौहान पत्नी राममोहन चौहान उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.12 गोहदी गेट गोहद ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति राममोहन उर्फ शीनू पुत्र प्रहलाद चौहान, सास पुत्तन चौहान, जेठानी प्रियंका पत्नी नीरज चौहान, देवर सोमवीर चौहान निवासीगण ग्राम डिभौली चकरनगर जिला इटावा उप्र पिछले काफी समय से दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे थे, जिससे वह अपने मायके में गोहद आकर रहने लगी। गोहद थाना पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवाहिता की रिपोर्ट पर रविवार की शाम उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 506, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।