हारजीत का दांव लगा रहे चार आरोपी दबोचे

भिण्ड, 22 जनवरी। गोहद कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.सात स्थित कब्रिस्तान के पास ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नगर के वार्ड क्र.सात स्थित कब्रिस्तान के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाहिद पुत्र नियामत अली, सोनू जाटव पुत्र रामहेत, मोहम्मद आसिफ पुत्र अंजीर खान एवं अनवर खान पुत्र भिक्के खान निवासीगण गोहद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 8560 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई।