गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते दो डंपर पकडे

जब्तशुदा वाहनों को थाना गोहद की अभिरक्षा में रखवाया

भिण्ड, 15 जनवरी। जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खनिज विभाग के दल द्वारा गोहद में गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते हुए दो डंपर जब्त कर पुलिस थाना गोहद की अभिरक्षा में रखा गया। जब्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

रोजगार मेले में कंपनियों ने 56 आवेदकों का किया चयन

भिण्ड। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेले में 80 आवेदकों का पंजीयन किया गया है। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 56 आवेदकों का रोजगार मेले में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। रोजगार मेले में शिवशक्ति बायोटेक गुजरात कंपनी एवं एलआईसी सहित विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। इससे पूर्व दिसंबर माह में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में एलआईसी कंपनी द्वारा डेवलपमेंट ऑफीसर के पद हेतु 48 युवाओं का चयन किया गया था।