पीएम जनमन के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना
भिण्ड, 15 जनवरी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर लालसिंह आर्य ने उपस्थित जनजाति आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार शासन की योजनाओं में किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के मकान बनवाकर दिए जाएंगे। जिससे झुग्गी-झोपडी में रहने वाले पक्के मकान की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति आदिवासी परिवार की बेटियों को आगे बढाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से आदिवासी क्षेत्रों में काफी बदलाव आया है। साथ ही पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाकर उनके जीवन स्तर में सुधार के प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत गोहद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांग, टैटोन, गुरीखा में पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया। जिसमें 325 आधार कार्ड, 166 आयुष्मान कार्ड, 46 पात्रता पर्ची, 52 उज्जवला गैस कनेक्शन, 19 लोगों को पेंशन, 19 सनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्ड, 39 संबल योजना, 48 प्रधानमंत्री आवास, 106 जनधन योजना बैंक खाता, 46 राशन कार्ड, पांच प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, तीन सुकन्या समृद्धि योजना, 29 लाडली बहना योजना, 60 जॉब कार्ड, 55 जन्म प्रमाण पत्र का लाभ दिया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में देखा एवं सुना गया। इस दौरान भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसडीएम गोहद पराग जैन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।