चरथर में श्रीराम-जानकी मन्दिर पर भजन संध्या और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की शाम ग्राम पंचायत चरथर में श्रीराम जानकी मन्दिर पर ग्राम वासियों द्वारा साफ-सफाई कार्यक्रम, भजन संध्या, संत महात्मा सम्मान समारोह और दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम वासियों ने भाग लेकर सहयोग किया।

22 को शुष्क दिवस घोषित

भिण्ड। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थो की दुकानें बंद रहेगी।