महाराज सिंधिया का संपूर्ण जीवन जनसेवा के लिए समर्पित है : पाठक

निराश्रित भवन में वृद्धजनों एवं मूक-बधिरों बच्चों के बीच मनाया सिंधिया का जन्मदिन

भिण्ड, 01 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों एवं मूक बधिरों बच्चों के बीच मनाया। कार्यकर्ताओं ने वृद्धजनों एवं मूक बधिरों बच्चों को फल एवं बिस्किट पैकेट वितरण किए और पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति का एक ऐसा चमकता चेहरा है जो कभी भुलाए भी न भूले। हंसता-मुस्कराता चेहरा, बातचीत का विनम्र लहजा और अंदाज ऐसा कि जो भी एक बार मिलता है, वह उनका मुरीद हो जाता है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया लाखों करोडों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं एवं सच्चे जननायक है। वह राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानकर सदैव प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जनसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। सिंधिया ने सदैव चंबल संभाग की विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, सोशल मीडिया जिला सह प्रभारी शेखर खटीक, युवामोर्चा आईटी प्रभारी दीपेश तोमर, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी, मण्डल मंत्री जेडी खान एवं सूरज बरुआ, आदित्य तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।