समाज के हर वंचित वर्ग को लाभ दिलाना है सिंधिया का लक्ष्य : सिद्धार्थ

भिण्ड, 01 जनवरी। भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन और उनके साथियों ने नववर्ष 2024 एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगभग 500 मरीजों एवं अटेंडर को एवं अस्पताल के स्टाफ को चना और रवा का हलुआ वितरण कर गुना में हुई वीभत्स दुर्घटना के कारण जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया।
भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसेवा की ज्योति को हर कार्यकर्ता के हृदय में जागृत करने का कार्य किया है, सिंधिया एक जननायक के रूप में उभरे हैं, समाज के हर जरूरत मंद अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मजबूत करते हुए उसको समाज में सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं, वे सदैव ही विकास और प्रगति की विचारधारा को लेकर प्रदेश और देश के विकास के लिए कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर अतुल पाठक, राकेश चौधरी, पवन जैन, राहुल जैन, गौरव जैन, निखिल जैन, रवि जैन, सुधीर जैन मुसावली, टुंडे जैन, बंटू जैन, राजू जैन आदि उपस्थित रहे।