नव वर्ष पर गोरमी में प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान

भिण्ड, 01 जनवरी। नव वर्ष के अवसर पर युवाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को नव वर्ष की बधाई दी और मिठाई खिला कर शॉल उढा कर सम्मान किया। यह सम्मान जनसेवा व बेहतर कार्य को देखते हुए किया गया।
गोरमी नायब तहसीलदार मनीष दुबे एवं थाना प्रभारी प्रवीण चौहान तथा नगर परिषद सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया को पैगाम ए इंसानियत संस्था के अध्यक्ष रहीस खान, पत्रकार सुलेमान खान, इलियास खान, शरीफ खान आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।