विकास रथों द्वारा शासन की योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार

भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भिण्ड जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तीन प्रचार रथों के माध्यम प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह प्रचार रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को मप्र सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
विकास आपके द्वार तक के उद्देश्य से यह रथ लोगों को शासन की गरीब कल्याण योजना से अवगत कर रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रचार रथों में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बडी एलईडी भी लगाई गई है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित ऑडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है।