दबोह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 सितम्बर। आगामी त्योहारों को लेकर शुक्रवार दबोह पुलिस थाने परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में लहार एसडीओपी रविन्द्र विलवाल, नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा एवं उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर मौजूद रहे।
थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने आगामी त्यौहारो जैसे ईद मिलादुन्नवी, गणेश महोत्सव, नवदुर्गा महोत्सव, डोल ग्यारस आदि को मद्देनजर रखते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम धर्मों के त्यौहार आ रहे हैं, तो आप सभी आग्रह है कि सभी त्यौहारों को सामाजिक समरसता एवं सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाएं, जिससे नगर की शांति भंग न हो सके। वहीं निरीक्षक ने गणेश महोत्सव बाली कमेटियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि विसर्जन वाले दिन पुलिस द्वारा नदी एवं तालाब पर प्रतिमा विसर्जन व्यवस्था भी की जाएगी, तो आप लोग अपनी-अपनी प्रतिमा मल्हार या तैराकियों को देंगे, वही लोग आपकी प्रतिमाएं नदी में विसर्जित करेंगे, आप लोगों को नदी के पानी में गहराई में जाने की आवश्यकता नहीं है।
लहार एसडीओपी रविन्द्र विलवाल ने भी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए आवश्यक बातों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित नगर वासियों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिस पर अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। बैठक में नायाब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकर के साथ नगर के गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।