भिण्ड, 21 सितम्बर। जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड में गुरुवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 105 आवेदको द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें ड्रीन क्रियेशन टेक्नोलॉजी प्रालि ग्वालियर ने 53 एवं एलआईसी भिण्ड ने 33 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया है।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
भिण्ड। बुढवा मंगल, गणश विसर्जन, मिलाद-उन-नवी पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था शांति एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 सितंबर को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। अपर जिला दण्डाधिकारी राजकुमार खत्री ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कमाण्डेट होमगार्ड भिण्ड कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड, मुख्य नपा अधिकारी नगर पालिका भिण्ड को बैठक में उपस्थित होने कहा है।