जामपुरा, अतरसूमा जाने वाले लोगों का बाधित हो रहा रास्ता
भिण्ड, 16 सितम्बर। शहर के इटावा रोड स्थित जोशी नगर से अतरसूमा एवं जामपुरा जाने वाले लोगों का रास्ता जलभराव के कारण बाधित हो रहा है। इस कच्चे रास्ते में जल निकासी का नाला भी बंद होने एवं वहां स्थित गौशाला का पानी आने से यह समस्या बढती जा रही है।
जोशी नगर से गौशाला के बगल से अतरसूमा को जाने वाला आम रास्ता गौशाला वाले लोगों ने बंद कर दिया है। जिससे अतरसूमा गांव को आने जाने वाले लोगों को कीचड और पानी में होकर निकलना पड रहा है। भिण्ड की ओर से अतरसूमा एवं जामपुरा जाने वालों के लिए यह रास्ता सीधा पडता है और समय की भी बचत होती है। इसी वजह से वहां जाने वाले लोग इसी शॉर्टकट रास्ते का उपयोग करते हैं। लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी कुछ तो बारिश ने बढाई है और कुछ वहां स्थित गौशाला वालों ने। इस रास्ते में गौशाला के लोगों ने पानी सडक पर छोड दिया है, जो वहां भरा रहता है तथा आगे नाला बंद होने के कारण पानी आम रास्ते में भरा रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि गौशाला का पानी सडक पर न आने दिया जाए एवं उक्त नाले को खुलवाया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो।