आज निकलेगी विश्वकर्मा समाज की भव्य शोभायात्रा

कार्यक्रम में शामिल होंगे लहार विधायक

भिण्ड, 16 सितम्बर। विश्वकर्मा पूजन महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा व जवाबी कीर्तन का आयोजन रविवार को शुरू होगा। इससे पूर्व शनिवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां रणकौशला देवी मंदिर पर विधि विधान से अखण्ड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ।
कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह हवन व पूर्णाहुति होगी। जिसके बाद सुबह 10 बजे मां रणकौशला देवी मन्दिर से एक विशाल यात्रा शुरू होगी, जो की संपूर्ण नगर का भ्रमण करेगी। दोपहर तीन बजे शोभायात्रा का समापन किया जाएगा। उसके बाद विचार गोष्ष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जबाबी कीर्तन भी होंगे। जिसमें बाहर से आए हुए कलाकार श्रोतागणों को रिझाएंगे। वहीं शाम चार बजे मुख्य अतिथि के रूप में मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के मां रणकौशला देवी मन्दिर प्रांगण में किया जाएगा।