गुना, 24 अगस्त। गुना जिले में आई भीषण बाढ की स्थिति का जायजा लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना पहुंचे। राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के उपरांत उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संकट की इस घडी में समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहयोग और श्रमदान करना होगा।
सिंधिया के इस आह्वान से प्रभावित होकर सभा में मौजूद 90 वर्षीय वृद्धा ने सभी के सामने भावुक क्षण रच दिया। उन्होंने घोषणा की कि वे अपनी 2200 रुपए की मासिक पेंशन बाढ पीडित परिवारों की मदद के लिए दान करेंगी। वृद्धा ने प्रशासन से आग्रह किया कि मेरे इस सहयोग को आप पीडितों की सहायता और उनके नुकसान की भरपाई में लगाएं। इस प्रेरक कदम से प्रभावित होकर सिंधिया ने भी घोषणा की कि वे स्वयं कलेक्टर के साथ दो घण्टे का श्रमदान करेंगे, ताकि राहत कार्यों में सीधे तौर पर योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की आयु में भी इस मातृशक्ति का त्याग और सेवा भाव हम सबके लिए अनुकरणीय है। उनका यह सहयोग समाज को प्रेरित करने वाला है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके दान की एक-एक पाई सही स्थान पर उपयोग हो।