सबसे सुंदर राधा-कृष्ण एवं मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के लहार नगर मेंस्व. दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार में बेहतर शिक्षा के अलावा भारतीय उत्सव भी उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। शनिवार को विद्यालय में मटकी फोड एवं सबसे सुंदर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए, जो कि बडे ही मनमोहक लग रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि पाराशर ने की, मुख्य अतिथि जितेन्द्र राठौर, विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा, भागीरथ गौतम, अतिथि लाखन सिंह के अलावा विद्यालय समिति के संरक्षक महेश महते विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनका विद्यालय समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते ने माल्यार्पण एवं श्रीफल, शॉल एवं राधा-कृष्ण के चित्र से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मिनी त्रिपाठी ने किया। अतिथि परिचय शिक्षिका दीक्षा गुप्ता ने किया।

मनीष विद्यापीठ में आयोजित हुए राधा-कृष्ण सज्जा एवं मटकी फोड प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां रखी गईं, लेकिन निर्णायक टीम ने 3 की जगह 4- 4 को चुना। राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में कृष्णजी के रूप में प्रथम स्थान पर सिद्ध सोनी, द्वितीय कार्तिक श्रीवास्तव, तृतीय लविन, चतुर्थ देवांश सोनी, राधा जी में दिशा विश्वकर्मा प्रथम, जोबेरिया खान द्वितीय, चाहत शिवहरे तृतीय, छवि परिहार चतुर्थ रहीं। इन्हें विद्यालय प्रबंधन ने नगद 251, 151, 101, 101 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए। सभी जो भी राधा-कृष्ण बनकर आए उनका विद्यालय प्रबंधन समिति ने डेरी मिल्क टॉफी एवं 20 रुपए की नगद राशि अतिथियों एवं विद्यालय की संचालिका अनीता बडेलाल महते ने देकर पूजन किया।
दूसरी प्रतियोगिता नीचे मटकी फोड प्रतियोगिता हुई इसमें बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर 30 फुट, 25 फुट की दूरी पर मटकी रखकर मटकी फोडने का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम बच्चों ने भाग लिया। इनमें से कुछ बच्चों ने मटकी फोडी, जिनमें नमन दीक्षित, जियान खान, आर्या दुबे, आरोही त्रिपाठी, शिवांश अग्रवाल हैं। इन सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से 200-200 की राशि नगद पुरस्कार के रूप में दी गई। अगले क्रम में
ऊपर वाली मटकी फोड प्रतियोगिता में कक्षा चार से आठ तक के बच्चों द्वारा भाग लेने वाले सात समूह थे, जो कि ऊपर की मटकी 14 फीट ऊंचाई में सबसे कम समय में मटकी फोडने वाले को प्रथम उसके बाद को दूसरा तीसरा स्थान दिया। प्रथम स्थान पर टीम नंदलाला रही, जिसके कैप्टन- युवराज जादौन कक्षा 8, वाइस कैप्टन- देव दोहरे कक्षा 7, कोच- निशा अग्रवाल थीं। द्वितीय स्थान पर टीम श्याम सुंदर के कैप्टन- दीप मुदगल कक्षा 8, वाइस कैप्टन- निखिल रावत कक्षा 8, कोच- रानी गुप्ता, तृतीय स्थान पर टीम बरसाने की छोरी की कप्तान संदिती सोनी कक्षा 8, वाइस कैप्टन- मान्या गुप्ता कक्षा 8, कोच- आरती शुक्ला थी। इसी प्रकार ऊपर वाली मटकी 12 फीट ऊंचाई में प्रथम स्थान पर टीम माखन चोर के कैप्टन- अंश शिवहरे कक्षा 5, वाइस कैप्टन- ऋषि रावत कक्षा 6, कोच- आशीष चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान पर टीम गोविंदा के कैप्टन- वरुण घांघोरिया कक्षा 6, वाइस कैप्टन- ईशान पडरिया कक्षा 6, कोच- राखी शिवहरे, तृतीय स्थान पर टीम श्रीजी की दीवानी की कैप्टन- प्राप्ति सोनी कक्षा 5, वाइस कैप्टन- सृष्टि बघेल कक्षा 5, कोच- सपना गोस्वामी थी। सबसे कम समय में मटकी फोडने वाली प्रथम स्थान पर 14 और 12 फीट वाली टीम को 2100-2100 रुपए, दूसरे स्थान के लिए 1500-1500 और तृतीय को 1100-1100 रुपए एवं सभी टीमों को उत्साह वर्धन करते हुए पुरुष्कार स्वरूप एक हजार-एक हजार रुपए नगद राशि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दी गई।
अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी बच्चों के उत्साहवर्धन को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को एक एक डेरी मिल्क दी गई, जिससे वह अपनी हार-जीत भूलकर अपने में ही प्रसन्न रहें। यह पुरस्कार वितरण की व्यवस्था विद्यालय प्रवंधन समिति द्वारा की गई थी। विद्यालय की शिक्षका प्राची सिंह ने सभी अतिथियों, कार्यक्रम देखने आए बच्चों के अभिभावकगण का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की सभी शिक्षाकाओं ने मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में विद्यालय द्वारा सभी को प्रसाद भी वितरण करवाया गया।