बुढ़वा मंगल आज, भक्तों का उमड़ेगा सैलाव

भिण्ड, 13 सितम्बर। पवनसुत, केसरी नंदन, अंजनी पुत्र और संकर सुवन आदि नामों से पूज्य भगवान हनुमान जी महाराज का पूजन करने को बुढ़वा मंगल पर सोमवार की रात से ही मन्दिरों में श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ हनुमान मन्दिर हो या फिर जामना हनुमान मन्दिर, बजरिय, नबादाबाग बड़े हनुमान मन्दिर, मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर श्रृद्धालु हर जगह प्रभु का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। भिण्ड जिला प्रशासन ने कोरोना के चलते गाईड लाईन जारी की गई है, जिसमें श्रृद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही मन्दिर समितियों को निर्देश दिए हैं उचित दूरी बनाकर ही दर्शन की व्यवस्था की जाए।

क्या है बुढ़वा मंगल

भाद्रपद माह के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इसी दिन हनुमान जी ने रावण की लंका का दहन किया था। हनुमान जी इसी दिन अपने विराट स्वरूप में आए थे। इसलिए इस दिन उनके दर्शन करना हितकारी माना जाता है। विधि विधान से उनका पूजन करने से भक्त के कष्ट दूर होते हैं और समृद्धि की प्राप्ति होती है। उनके दर्शन करने मात्र से लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है। लोग इस दिन व्रत करते हैं और बजरंगबली को सिंदूर का वंदन का लेप लगाते हैं। इसके अलावा घरों में सुंदरकाण्ड पाठ आदि करते हैं।