फूफ में राजपूत करणी सेना की बैठक आयोजित

शिव भदौरया फूफ नगर अध्यक्ष नियुक्त

भिण्ड, 13 सितम्बर। फूफ नगर में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा भदाकुर रोड अचीवर्स स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया का फूल माला से स्वागत किया गया।
बैठक में चर्चा की गई कि ग्वालियर में क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का लोकार्पण करने के दौरान कुछ लोगों द्वारा मूर्ति पर नाम के आगे गुर्जर लिखवा दिया। जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार द्वारा किया गया। इसको लेकर नाराजगी जताते हुए भदौरिया ने कहा कि पहले तो जिन लोगों द्वारा यह कृत्य किया गया है वह बहुत निंदनीय है। साथ ही मूर्ति का लोकार्पण करने गए क्षेत्रीय विधायक जो खुद एक क्षत्रिय हैं। उन्हें ऐसे कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए और अगर यह कार्य उनसे गलती से हुआ है। तो उन्हें सभी क्षत्रिय समाज के लोगों से माफी मांग महापौर को शिकायत कर इसका संशोधन कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करवानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द ही श्री राजपूत करणी सेना द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इसी दौरान भदौरिया द्वारा श्री करणी सेना फूफ कार्यकारिणी में शिव भदौरिया उर्फ बऊआ को फूफ नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।