घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु प्रमाण पत्र समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा

जनजाति महासंघ भिण्ड द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 02 जुलाई। विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतू जनजाति महासंघ भिण्ड इकाई ने रविवार को रंजना नगर भिण्ड में जन जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहरी क्षेत्र के पाल, बघेल समाज के सामाजिक बंधुओं को विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से शासन की योजनाओं जैसे- शैक्षणिक, आर्थिक विकास एवं अन्य योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराकर समाधान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट आरबी सिंह बघेल ने कहा कि मप्र में विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जनजाति महासंघ समाज के सर्वांगीण विकास के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल ने कहा कि घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु प्रमाण पत्र समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिस परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है उनके बच्चों को इस प्रमाण पत्र से बेहतर शिक्षा का अधिक लाभ मिल सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक एडवोकेट जयश्रीराम बघेल ने कहा कि विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जनजाति महासंघ भिण्ड जिले में सराहनीय कार्य कर रहा है। समाज के व्यक्ति को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य जिसमें महिलाएं, बुजुर्गों, युवा एवं बालक-बालिकाओं के प्रमाण पत्र बनवा कर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी एवं विकलांग बल के प्रदेश सचिव प्रो. सौरभ बघेल एवं अंत में आभार शिक्षक विजय कुमार बघेल व्यक्त किया। कार्यक्रम में फौजदार सिंह बघेल, रामसिंह बघेल, समाजसेवी विपिन बघेल, राजकमल बघेल, मुकेश बघेल, गोटीराम बघेल, धर्मेन्द्र और देवेन्द्र बघेल सहित सैकडों सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।