भिण्ड, 02 जुलाई। मप्र शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के सदबुद्धि के लिए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में रविवार को मां बीजासेन मन्दिर पर यज्ञ किया गया। यज्ञ के दौरान जिला महासचिव भोले गुर्जर, अंशु भदौरिया, अंशुल शुक्ला, आशु भदौरिया, अभय भदौरिया, मनीष गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने बताया कि विगत दिवस मंत्री इन्दर सिंह परमार ने भोपाल में कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में सावरकर को पढ़ाया जाएगा, इसी के विरोध में मंत्री की सदबुद्धि के लिए एनएसयूआई द्वारा यज्ञ किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्री इंदर सिंह परमार को कोई बताए कि जिस व्यक्ति ने आजादी की लडाई में अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी, उस व्यक्ति की किस बहादुरी के लिए स्कूलों के पाठ्यक्रम में डाला जाए और पढ़ाया जाए। जो स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के लिए अपने काम किए है और इतनी मेहनत की है, आप उनको दरकिनार करके एक ऐसे व्यक्ति को पाठ्यक्रम में पढ़ाने के लिए बोल रहे हैं जिसने अंग्रेजों के सामने अपने घुटने टेक दिए। एनएसयूआई इसका पूर्ण रूप से विरोध करेगी और जरूरत पडने पर आंदोलन भी करेगी।