किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 29 मई। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता संजीव चौधरी द्वारा लहार नगर में पानी, पार्किंग एवं नगर के प्रसिद्ध भाटनताल की सफाई के लिए एसडीएम लहार नवनीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि लहार में पीने के पानी की प्याऊ की व्यवस्था की जाने के साथ ही प्रशासन पार्किंग पर कर्मचारी की नियुक्ति कराए। इसके अलावा भाटनताल की सफाई की मांग की गई। ज्ञापन में पेयजल व्यवस्था की मांग करते हुए कहा गया है कि लहार में इस भीषण गर्मी में बाजार में आने वालों को सार्वजनिक स्थलों पर पीने का पानी नहीं मिल रहा जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा नगर पालिका ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं कि है जिससे लोग बाजार में कहीं भी वाहन पार्क कर रहे हैं, इससे जाम की स्थिति बन जाती है। वार्ड क्र.15 में ठेकेदार द्वारा नालियां खुदी छोड़ दी गई हैं, उनको तुरंत सही कराए जाने की मांग की गई है।