ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 मई। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ऊंचा-माधौगढ़ रोड पर ट्रेक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बसंत पुत्र मनु रावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम विसवारी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में उसके चाचा दिनेश पुत्र भगवान दास रावत अपनी मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे तभी ऊंचा-माधौगढ़ रोड पर बिना नंबर के ट्रेक्टर के चालक राघवेन्द्र पुत्र कमल सिंह परिहार निवासी जिला जालौन ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।