गोहद में मनमाने दामों पर बेचे जा रहे है स्टाम्प

100 का स्टाम्प 140 व 50 का स्टाम्प 70 रुपए में

भिण्ड, 29 मई। गोहद तहसील कार्यालय में स्टाम्प विक्रेता स्टाम्प के नाम पर जमकर लूट खसोट कर रहे हैं और यह सब भ्रष्टाचार का खेल प्रशासनिक शह के बिना संभव नहीं है। क्योंकि तहसील के बाहर अपने-अपने स्टाम्प की दुकानें लगाए स्टाम्प विक्रेता बैठे हैं और सभी स्टाम्प विक्रेता एकराय होकर बिना किसी अधिकारी के डर-भय के खुलेआम आम जनता को लूट रहे हैं। स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा 100 रुपए का स्टाम्प 140 रुपए व 50 रुपए का स्टाम्प 70 से 80 रुपए तक बेचा जाता है। जब ग्राहक द्वारा इस मनमानी का कारण पूछा जाता है तो स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की जाती है।
मनमाने दामों पर स्टाम्प बेचने का कारण पूछा जाता है, तो स्टाम्प विक्रेता द्वारा कहा जाता है कि स्टाम्प तो इतने का ही मिलेगा, चाहे किसी भी दुकान से ले लो और शिकायत करने पर कहते हैं न जाने कितने लोगों ने कितनी शिकायतें कीं, जो लम्बित पड़ी हैं, मगर होता कुछ नहीं है, क्योकि अधिकारियों को सब पता है। अफसोस की बात तो यह है कि सरेआम हो रहे भ्रष्टाचार की खबर अधिकारियों को होने के बावजूद भी कोई अधिकारी धांधली करने वालों पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।

इनका कहना है-

100 रुपए स्टाम्प के 140 रुपए लिए गए, इतने रुपए लेने का कारण पूछा तो दुकानदार बोला लेना है तो लो सब जगह यही रेट है।
प्रकाश सिंह कुशवाह, स्थानीय निवासी गोहद

मैं इसकी जांच कराता हूं।
शुभम शर्मा, एसडीएम गोहद