मां रणकौशला देवी की बावड़ी से जल भरकर निकाली गई कलश यात्रा

ग्राम बरथरा में 11वीं बार हो रही है कथा

भिण्ड, 19 फरवरी। दबोह नगर के समीप ग्राम बरथरा में समस्त धर्म प्रेमियों एवं ग्राम वासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 20 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें रविवार को श्रीगणेश पूजन कर विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा बरथरा से मां रणकौशला देवी मन्दिर पहुंची जहां पण्डित द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ बावड़ी से कलशों में जल भरकर भक्तों एवं महिलायों ने सिर पर कलश रखकर पैदल चलकर दबोह मुख्य बाजार, गोरा गांव होते हुए यात्रा मां सुखदैनी मन्दिर प्रांगण बरथरा पहुंची। जहां कलशो की स्थापित किया गया।
यहां बता दें कि यात्रा वेद पुराणों एवं पुरानी परंपरा के साथ जिसमें घोड़ा, बग्गी, रथ, वैलगाड़ी, टैक्टर, जीप गाड़ी, बैण्ड, डीजे आदि के साथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान कथा व्यास पं. जीतू पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बरथरा ग्राम में भक्तिमय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार से श्रृद्धालुओं को श्रवण कराई जाएगी। हमारे द्वारा बरथरा ग्राम के लिए 11वी श्रीमद् भागवत है, हमारा कथा श्रवण कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भक्ति से जोडऩा और नशा मुक्त कराने का है।