भिण्ड, 19 फरवरी। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वावधान में अधिकारी कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी संगठन के प्रवेश प्रवक्ता गिर्राज सिंह भदोरिया ने दी है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली कर दी गई है, ऐसे में मप्र में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक हम अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।