भिण्ड, 06 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से संस्था जीपीएस फाउण्डेशन द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में तीन दिवसीय आवासीय अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरपंच, सचिव, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों, पंप ऑपरेटर, पंच, एसएचजी सदस्यों को नल जल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए होटल किंग्स इंपीरियल भिण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यपालन यंत्री आरके सिंह राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जीपीएस फाउण्डेशन के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए पेयजल समिति के दायित्वों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला सलाहकार संगीता तोमर, जिला समन्वयक प्रदीप शर्मा, विष्णु कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, विनय अनुरागी, मनोज प्रजापति समन्वयक आदि उपस्थित रहे।