कुलपति डॉ. शुक्ला ने विशेष कृषि अनुसंधान केन्द्र भिण्ड का किया निरीक्षण

भिण्ड, 06 जनवरी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला ने विशेष कृषि अनुसंधान केन्द्र भिण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान एसके शाक्य व आरकेएस सेंगर उपस्थित रहे।

कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला ने फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक आय देने वाली फसलों को लगाने तथा बाउण्ड्री के किनारे करौंदा व बांस लगाने हेतु निर्देशित किय एवं भूमि कटाव को कैसे रोका जाए संबंधित मार्गदर्शन दिया। कुलपति ने प्रक्षेत्र पर लगाई पार्क एवं बीसा की लगाई गई ट्रायलों के गहन अवलोकन के पश्चात निर्देशित किया कि अधिक उत्पादन देने वाली बेराइटी को ज्यादा क्षेत्रफल में लगाया जाए। उत्पादित फसल को राजवि नया बीज में कृषकों को विक्रय किया जाए, जिसमें जिले के कृषकों को अधिक उत्पादन वाला बीज का लाभ मिल सके।