पूर्व सांसद ने सैनिक स्कूल के लिए चिन्हित जगह का किया निरीक्षण

भिण्ड, 03 जनवरी। मप्र का दूसरा सैनिक स्कूल भिण्ड जिले के मालनपुर में तीन अक्टूबर 2018 में स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने स्कूल की जगह का निरीक्षण किया। वे धरातल पर स्कूल बनने की जगह सरसों की फसल खड़ी देख आश्चर्य चकित हुए। उन्होंने सैनिक स्कूल की जगह पर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड से इस की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली और मप्र शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति के बाद क्या प्रोग्रेस हुई इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2022 को पत्र जारी किया गया, जिसमें गोहद-भगवासा रोड पर शासकीय मॉडल स्कूल में प्रथम जुलाई 2023 तक स्कूल में कक्षाएं संचालित होने लगेंगी।
सैनिक स्कूल के लिए 20.9 हेक्टेयर जमीन पर सरसों की खड़ी फसल लहरा रही देख पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि इस सैनिक स्कूल के लिए उस समय से मैं पीछे लगा हूं, किसी भी तरह स्कूल चालू हो जाए यह देखने की इच्छा है। क्योंकि मैंने केन्द्रीय मंत्रियों के दरवाजों पर जा जाकर कड़ी मेहनत की है, अरुण जेटली डिफेंस मिनिस्टर ने कैंसिल करने बोला था कि मप्र रीवा में बना हुआ है, परंतु में पुन: केन्द्रीय मंत्री डिफेंस निर्मला सीताराम से स्वीकृति कराई, जिसमें मप्र सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रुचि नहीं दिखाई। परंतु केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भारत सरकार का मैं बहुत आभारी हूं जो उन्होंने खुलकर भिण्ड जिले में सैनिक स्कूल खोलने के लिए मेरा साथ दिया एवं सैनिक स्कूल को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए 19 जुलाई 2021 मंजूर कराने में मुख्य भूमिका रही। आज स्थिति देखी तो मैं आश्चर्य चकित रह गया कि जिस जगह सैनिक स्कूल बनना है, उस जगह फसल खड़ी होने पर अधिकारियों से पूछा कि क्या जगह लीज पर दे रखी है, तहसीलदार कौन है।
पत्रकारों ने जब पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद से पूछा कि कितना समय और लगेगा सैनिक स्कूल का काम चालू होने में, तो उन्होंने कहा कि कक्षाएं जुलाई 2023 से प्रारंभ हो जाएगा, इसका विज्ञापन भी प्रकाशित हो चुका है। बच्चों के इंटरव्यू के लिए मालनपुर में जुलाई से भगवासा रोड गोवत मॉडल स्कूल में कक्षा लगना चालू हो जाएंगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, पटवारी संजय शर्मा, मालनपुर उमावि के प्राचार्य फोदल सिंह कुशवाह, संतोष सिंह भदौरिया, प्राचार्य शेरपुर संजय शर्मा, पटवारी आदित्य कुशवाह, गुड्डू सिंह तोमर खनेता एवं नागरिक गणमान्य उपस्थित रहे।