भिण्ड, 23 दिसम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर द्वारा किसान दिवस पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में किसानों का सशक्तिकरण कैसे किया जाए, इस पर लोगों ने अपनी राय रखी। साथ ही रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभाव के बारे में चिंता की गई तथा किसान कैसे खुश और संपन्न हो सकता है, उसके उपाय बताए गए। बीके अर्चना बहन ने सभी का स्वागत कियाद्ध
बीके आशीष भाई ने शाश्वत योगिक खेती के विषय में बताते हुए कहा कि हमारे मन के वाइब्रेशन का फसलों पर बहुत प्रभाव पड़ता है, यदि हम सकारात्मक होकर वाइब्रेशन देते हैं तो फसल भी अच्छी होती है। पोरसा से पधारीं रेखा दीदी ने खुश रहने के उपाय बताएं। बीके महेश भाई ने एकता का महत्व बताया और बीके ज्योति बहन ने राजयोग का अभ्यास कराया। सभी किसान भाइयों का अभिनंदन किया गया एवं ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया गया।