पूर्व पार्षद विद्याराम बाथम का निधन 

भिण्ड, 22 दिसम्बर। नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.12 के पूर्व पार्षद भाजपा कार्यकर्ता रामसिया बाथम के पिता विद्याराम बाथम उम्र 70 वर्ष निवासी व्यास मोहल्ला मौ का बुधवार-गुरुवार रात्रि में निधन हो गया। उनकी अंत्योष्टि स्थानीय मुक्तिधाम में की गई। बाथम के निधन पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्रतिमाओं की धुलाई प्रति रविवार को कराई जाए

भिण्ड। कलेक्टर ने जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि उनके नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई धुलाई प्रति रविवार सुबह सात बजे फायर बिग्रेड की सहायता से कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि समस्त नगरीय निकायों में प्रमुख चौराहों/ मार्गों पर महापुरुषों आदि की स्थापित प्रतिमाओं की नियमित रूप से साफ-सफाई न होने तथा उनकी बाउण्ड्री पर लगे पत्थर, टाइल्स क्षतिग्रस्त होने से प्रतिमाएं देखने में अशोभनीय प्रतीत होती हैं।