मन्दिर पर कब्जे को लेकर महंत के साथ मारपीट, मामला दर्ज

सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर साथ ले गए आरोपी

भिण्ड, 24 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के प्राचीन नरसिंह मन्दिर पर कब्जे को लेकर अतिक्रमणकारियों ने मन्दिर के महंत के साथ मारपीट कर देर रात को सीसीटीवी कैमरे तोड़कर साथ ले गए। जिस पर मन्दिर महंत सरजूदास की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी सरजूदास गुरू स्व. श्री दयारामदास उम्र 34 साल निवासी नरसिंह मन्दिर वार्ड क्र.10 गोहद ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 21 नवंबर 2022 के रात्रि नौ बजे के करीब में पूजा करके मन्दिर के बाहर घूम रहा था। तभी राकेश कटारे, मंजू कटारे, रामसागर मुदगल व नवीन मुदगल गालियां देते हुए आए और मन्दिर परिसर में लगे कैमरों को चारों लोग तोड़ कर नुकसान किया। तब मैंने कहा कि मन्दिर के कैमरे क्यों तोड़ दिए, मौके पर अवधेश राठौर, रामस्वरूप शुकला आ गए, जिन्हें देखकर चारों लोग जाने लगे। जाते समय चारों लोग बोल रहे थे कि हम तुझे मन्दिर में नहीं रहने देंगे और अगर मन्दिर में रहा तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। मन्दिर में लगे कैमरों की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। सुबह मुझे मन्दिर में लगे कैमरे टूटे हुए मिले व तार नहीं मिले। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने राकेश कटारे, मंजू कटारे, रामसागर मुदगल व नवीन मुदगल के विरुद्ध धारा 427, 294, 506, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है।

मन्दिर के महंत व उनके समर्थकों ने बुलाई पत्रकार वार्ता

मन्दिर पर अतिक्रमण के विषय को लेकर महंत सरजुदास द्वारा पत्रकार वार्ता बुलाई गई, जिसमें इन चारों आरोपियो पर मन्दिर पर जबरन अतिक्रमण कर कब्जा करने व मन्दिर कें कीमती सामान को बेचने का आरोप लगाया है। पत्रकारवार्ता में एडवोकेट विकास कांकर, रामस्वरूप पहलवान, अवधेश राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।