पुलिस कंट्रोल रूम में नशामुक्ति संवाद आयोजित
भिण्ड, 24 नवम्बर। जीवन में मादकता की नहीं विनम्रता और अनुशासन की आवश्यकता है। इसलिए हम विनम्रता को धारण कर अनुशासन का पालन करें तो जीवन में एक नयापन आएगा। यह बात नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित नशामुक्ति संवाद के दौरान हम फाउण्डेशन के पदाधिकारी प्रो. इकबाल अली ने कही। यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय मप्र नारकोटिक्स शाखा भोपाल के तत्वावधान में इंडक्शन कोर्स द्वितीय बैच में शामिल आधा सैकड़ा प्रशिक्षणार्थी प्रधान आरक्षकों के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. अली ने समाज, देश तथा नागरिकों, विभाग, संस्थाओं, पिरवार एवं व्यक्तियों पर विभिन्न प्रकरणके नशों के शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों का विस्तार से विवेचन करते हुए नशे से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण प्रभारी सूबेदार अखिलेश शर्मा ने पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को नशे से बचने एवं अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध संग्रहण, व्यापार एवं बिक्री पर प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल के आधा सैकड़ा प्रशिक्षणार्थी प्रधान आरक्षक मौजूद रहे।