झांकरी पुलिस ने फरार इनामी आरोपी किया गिरफ्तार

भिण्ड, 02 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी मौ संजीव तिवारी के नेतृत्व में गंभीर अपराधों में फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी झांकरी उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव और उनकी टीम ने हत्या के प्रयास और पांच हजार रुपए के फरार इनामी आरोपी को थाना मौ के अपराध क्र.58/22 धारा 307, 294, 34 भादंवि में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी झांकरी उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, कार्यकारी प्रधान आरक्षक पानसिंह, आरक्षक सुनील भदौरिया, सैनिक रमेश यादव की अहम भूमिका रही।