समय रहते पुलिस नहीं चेती तो कभी भी हिंसात्मक घटना की आशंका
भिण्ड, 01 नवम्बर। भिण्ड शहर में यातायात सुगम बनाने और शहर के परेड चौराहे पर दिनभर के जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के खण्डा रोड पर चार पहिया और दुपहिया गाडिय़ों के लिए पार्किंग स्थल बना दिया था। पार्किंग स्थल घोषित करने से पहले यातायात के सूबेदार नीरज शर्मा ने खण्डा रोड के सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर सहमति भी ली थी, दुकानदारों को बताया गया था कि अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें, सड़क न घेरें, जिससे पार्किंग में कोई व्यवधान न हो। लेकिन कुछ दिनों बाद खण्डा रोड की 60 फीट सड़क व्यापारियों ने फिर से घेर ली और पार्किंग स्थल को बंद कर दिया गया।
जो वाहन मालिक अपनी वाहन लेकर बाजार में सामान खरीदने आते है तो जहां वो गाड़ी खड़ी करते हैं, वहां जाम लग जाता है। सुबह 10 बजे से देर शाम सात बजे तक परेड चौराहा, खण्डा रोड, बंगला बाजार, स्टेशन रोड, भूता बाजार, बतासा बाजार, सदर बाजार में गाड़ी तो क्या पैदल निकलना भी मुश्किल है। जाम की स्थिति को देखकर यातायात पुलिस भी यहां उपस्थित नहीं होती है। जब खण्डा रोड पर यातायात पुलिस ने गाडियों के लिए पार्किंग स्थल बना दिया था तो जाम से कुछ हद तक निजात मिली थी। लेकिन यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अपना सामान रखकर स्थिति को बिगाड़ दिया है।
यातायात पुलिस ने खण्डा रोड पर पार्किंग स्थल बनाया था तो उसकी यह जिम्मेदारी है कि वह समय-समय पर पार्किंग स्थल का जायजा लें। केवल पार्किंग स्थल घोषित करने से समस्या का हल नहीं है। यातायात सूबेदार नीरज शर्मा ने यह भी कहा था कि सड़क पर पार्किंग का बोर्ड भी लगाया जाएगा वह भी अभी तक नहीं लगा है। कोई वाहन मालिक या चालक गाड़ी पार्क करने आता हैं तो दुकानदार उसे गाड़ी खड़ी नहीं करने देता और झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। गाड़ी पार्क करने को लेकर खण्डा रोड पर कोई हिंसात्मक घटना हो जाए उससे पहले ही पार्किंग स्थल को दुकानदारों से खाली कराया जाना जरूरी है। यातायात पुलिस दिन में परेड चौराहे पर तैनात की जाए और सड़क को सामान से घेरने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई नगर पालिका के अमले के साथ की जाए, जिससे यातायात सुगम होकर जाम की स्थिति से आमजन को राहत मिल सके।