भिण्ड, 01 नवम्बर। शा. महाविद्यालय आलमपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक हजार मीटर और दो हजार मीटर तक दौड़ रखी गई।
ज्ञात रहे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्वतंत्रता प्राप्ति पश्चात देश की रियासतों को जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने राष्ट्र को एकता और अखंडता के सूत्र में जोडऩे का महान कार्य किया था। आज हमारे देश को फिर से इस एकता में जोड़ें रखने की जरूरत है। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर इसी एकता का संदेश दिया। एक हजार मीटर की दौड़ के दौरान पुरुष वर्ग में ब्रजेश यादव ने प्रथम, शिवम बघेल और विष्णु चौहान ने द्वितीय, संजेश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में एक हजार मीटर की दौड़ में मोहिनी यादव ने प्रथम और सुलेखा कुशवाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दो हजार मीटर की दौड़ के दौरान ऋतिक गुर्जर ने प्रथम, कृष्ण कुमार राठौर ने द्वितीय और विजय परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा एवं स्टाफ के लोगों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।