भिण्ड, 22 अक्टूबर। मप्र शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार और जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाहा के नेतृत्व में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में हर घर आयुर्वेद थीम पर शा. हाईस्कूल ग्राम परा में आयुर्वेद जीवनशैली पर डॉ. नभ किशोर चौधरी द्वारा व्याख्यान दिया गया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हें प्रतिदिन किस प्रकार का आहार सेवन करना चाहिए, साथ ही किस प्रकार की दिनचर्या रखनी चाहिए, जिससे वह स्वयं को निरोगी रखते हुए अपनी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हुए बीमारियों से दूर रहें। उन्होंने बच्चों को बताया कि छोटी-छोटी मौसम जन्य बीमारियां होने पर वह कौन-कौन से घरेलू उपचार द्वारा उन्हें ठीक कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बार-बार चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही आयुष क्यूर एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया तथा ‘स्वास्थ्य संवर्धन हेतु आयुष’ पुस्तक का वितरण कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य यूसी करैया, शिशुपाल सिंह, देवेन्द्र शुक्ला, शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।