शहर कांग्रेस ने ग्राम विरधनपुरा में किया गांधी चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 22 अक्टूबर। कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में भिण्ड विधानसभा के ग्राम विरधनपुरा में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने गांधी टोपी पहनकर सादगी के साथ जमीन पर बैठकर लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से अवगत कराया।
गांधी चौपाल में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है, पूरे देश में जगह-जगह हा-हाकार मचा हुआ है, बीजेपी सरकार विज्ञापनों में मस्त है, जमीनी पर कोई काम नहीं हो रहा है, बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी भारत जोड़ो पद यात्रा निकाल रहे हैं, इस वक्त महंगाई का आलम यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर जो मनमोहन सरकार में 400 रुपए का था आज 1150 रुपए का है। पेट्रोल 71 रुपए लीटर थी आज 110 रुपए लीटर है, डीजल 57 रुपए लीटर था आज 100 रुपए लीटर है।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा भारत में युवा बेरोजगार घूम रहा है सरकार युवाओं के लिए रोजगार का कोई अवसर उपलब्ध नहीं करा रही है केंद्र और राज्य मिलाकर 60 लाख खाली पद हैं अग्निपथ जैसी योजनाएं युवाओं के साथ धोखा है इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ राधेश्याम शर्मा केशव शर्मा वकील संतोष त्रिपाठी प्रमोद दीक्षित पीसी संजय यादवकृष्णस्वरूप शर्मा,सतीश शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,रामकिशोर शर्मा,शिवम शर्मा,शैलेंद्र शर्मा, गुग्गल शर्मा, इंदल शर्मा, प्रिमलेश चतुर्वेदी शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।