जगन्नाथ पुरा में धर्मेन्द्र डेयरी पर पुलिस एवं फूड विभाग ने दी दबिश

मिलावटी मावा, घी तथा पामोलीन तेल बरामद

भिण्ड, 21 अक्टूबर। शासन द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में गोहद चौराहा थाना पुलिस व फूड विभाग द्वारा गुरुवार की देर रात्रि धर्मेन्द्र डेयरी जगन्नथापुरा पर दबिश दी, तो मौके पर से रिफाइंड, पामोलीन ऑयल (जिसकी मदद से मावा बनाया जा रहा था), छह ड्रम क्रीम, एक ड्रम में लगभग 100 किलो घी, पामोलीन से तैयार मावा, पामोलीन ऑयल के कुछ भरे कुछ खाली टीन, मौके से मिले। जिसकी कीमत लगभग 65 हजार 600 रुपए बताई गई है।
थाना प्रभारी गोहद चोराहा रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक उपेन्द्र धाकड़ व बल के सहयोग से फूड अधिकारी अवनीश गुप्ता, रीना बंसल व रेखा सोनी ने खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत मौके पर ही सैंपलिंग कराई। प्रथम दृष्टया डेयरी परिसर में पामोलिन रिफाइंड ऑयल मिलने से डेयरी संचालक धर्मेन्द्र पुत्र मानसिंह सिसोदिया निवासी ग्राम जगन्नाथपुर के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुमारी रेखा सोनी की शिकायत पर धारा 420, 272, 273 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।

मौ में दूध डेयरी पर छापा, एक लाख 77 हजार का माल जब्त

मौ कस्बे में खाद्य विभाग एवं थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें एक लाख 77 हजार रुपए की मिलावटी एवं अमानक सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड रेखा सोनी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग को मौ कस्बा स्थित राधेश्याम पुत्र नरेश सिंह यादव निवासी वार्ड क्र.10 द्वारा वार्ड में संचालित दूध डेयरी पर मिलावटी एवं अमानक खाद्य सामग्री निर्मित किए जाने की सूचना मिली। इसके बाद गुरुवार रात करीब 9.30 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी द्वारा मौ पुलिस के साथ उक्त डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान इस डेयरी से 15 किलो मिलावटी मावा, 15 किलो वनस्पति रिफायंड, मिल्क पाउडर 25 किलो के पांच कट्टे, एक ड्रम में 40 लीटर दूध, 100 किलो मिल्क क्रीम पाई गई, जिसके जांच हेतु सैंपल लिए गए। जब्त सामग्री की कीमत एक लाख 77 हजार 400 रुपए बताई गई है।