जिले में आठ स्थानों पर पकड़े गए अवैध पटाखा भण्डारण

भिण्ड, 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर जिले में निर्मित किए जा रहे अवैध पटाखा भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत पांच दिनों के अंदर आठ स्थानों से अवैध पटाखा भण्डारण जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना मिहोना में 17 अक्टूबर को विस्फोटक फटाखा सामग्री कीमती सात लाख रुपए की जब्त की गई। इसी प्रकार 18 अक्टूबर को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध विस्फोटक सामग्री कुल कीमती पांच लाख रुपए, थाना गोहद में अवैध रूप से रखे फटाखे 3600 नग कुल कीमती 7800 रुपए, 20 अक्टूबर को थाना देहात में अवैध विस्फोटक सामग्री 98 पैकिट देशी गोला एवं थैले में 21 पैकेट पन्नी के दीवाल फटाखा कीमत 10 हजार रुपए, थाना रौन में देशी हाथ के बने मुर्गा ब्रांड 35 पैकिट तथा काशीराम ब्राण्ड के दो हजार नग छोटे फटाखे कुल कीमती छह हजार रुपए, थाना लहार में 110 बण्डल काशीराम फटाखा, थाना गौहद चौराहा में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं थाना मेहगांव में 21 अक्टूबर को अवैध विस्फोटक सामग्री कुल कीमत दो लाख 50 हजार रुपए सहित जिले में विगत पांच दिनों में आठ प्रकरण में आठ आरोपी गिरफ्तार कर कुल लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए कीमत के अवैध फटाखे जब्त कर कार्रवाई की गई है।

गोहद चौराहा पुलिस ने सर्वापुरा में अवैध फटाखा भण्डारण पर दी दबिश

एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में दीपावली त्यौहार को देखते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री के भण्डारण तथा विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना गोहद चौराहा पुलिस ने गुरुवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सर्वापुरा में फटाखे बनाने व रखने वालों के घरों पर दबिश दी। दबिश के दौरान अंगूरी पत्नी स्व. रुस्तम खां निवासी सर्वा के घर से अवैध रूप से भण्डारित कर रखे फटाखे मिले, जिनको रखने का लाईसेंस नहीं होने पर फटाकों को बरामद कर विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध क्र.251/22 दर्ज किया गया है। दीपावली त्यौहार पर अवैध फटाखों के भण्डारण व विक्रय पर सतत नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक बाबूसिंह यादव, आरक्षक तिलक, इंदर, रामकुमार, मान की सराहनीय भूमिका रही।