युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने जताया आभार

भिण्ड, 17 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में पहुंचे युवाओं के प्रति भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि भिण्ड जिले क्षेत्र से ही नहीं बल्कि संपूर्ण ग्वालियर-चंबल संभाग से युवा कार्यकर्ता जनसभा में पहुंचे थे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट टर्मिनल के भूमि पूजन से विकास और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल में युवा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी।