किसान सभा की मण्डल बैठक आयोजित
भिण्ड, 07 अक्टूबर। किसान सभा के उपलब्ध पदाधिकारी मण्डल की बैठक गोहद में आयोजित हुई। जिसमें मप्र किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण माहौर, जिला महासचिव राजेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बाथम जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा एवं जिला सचिव जनपद सदस्य राजकुमार जाटव मौजूद रहे। बैठक में खाद संकट के बारे में चर्चा की गई।
जानकारी देते हुए मप्र किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया कि भाजपा की सरकार और प्रशासन किसानों को बर्बाद करने पर तुला है। किसान नेता ने सरकार और भिण्ड जिले के कलेक्टर से पूछा कि गोहद राइस मिल में किसानों को दो बोरी डीएपी एवं तीन बोरी यूरिया दिया जा रहा है, ऐसा क्यों? किसानों को जरूरत के अनुसार क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार नकली खाद बेचने वाले माफियाओं से मिली हुई है। यही खाद माफिया भाजपा को चुनाव में मोटा चंदा देते हैं। सरकार को किसानों की चिंता नहीं, खाद माफियाओं की ज्यादा चिंता है। किसानों को मजबूरन बाजार से ओने पोने दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है, जिसकी असली होने की कोई गारंटी नहीं है।