घर से लातपा किशोरी का शव धनौरा के हार में कुए में मिला, मर्ग कायम

मामला संदिग्ध, जांच पड़ताल में जुटी दबोह पुलिस

दबोह, 06 अक्टूबर। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम धनौरा में एक 16 वर्षीय किशोरी की कुए में तैरती हुई लाश मिली है। सूचना मिलने पर दबोह पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं में से बाहर निकलवाया। घटना गुरुवार को दोपहर 12 बजे की बताई गई है। इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।


दबोह पुलिस के एएसआई महेन्द्र सिंह उचाडिय़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम धनौरा में मुकेश प्रजापति की 16 वर्षीय पुत्री रुचि प्रजापति बुधवार की सुबह शौच जाने की कहकर घर से निकली थी। जब किशोरी काफी समय तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। मृतिका के परिजनों ने कुछ दूरी पर सुखवासी प्रजापति के हार में बने कुएं में जाकर देखा तो किशोरी की लाश उसमें उतारती हुई मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए लहार भेज कर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।