ग्वालियर, 06 अक्टूबर। ओंकारनाथ अपार्टमेंट सारिका नगर ग्वालियर निवासी कक्षा 12वीं के छात्र तनय शर्मा पुत्र राहुल शर्मा ने अपना 17वां जन्मदिन गुरुवार को अपने मित्रों के साथ नेहरू कॉलोनी, वहीपुर स्थित मंगलधाम वृद्धाश्रम में मनाया।
इस अवसर पर छात्र तनय शर्मा ने आश्रम में मौजूद वृद्धजनों को भोजन कराकर उनको तौलिया एवं साडिय़ों का वितरण कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आश्रम के संचालक सोलंकी जी के आवा तनय के मित्र अभेद पाराशर, प्रियांशु पाठक, सक्षम खरे, आर्यन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।