ग्वालियर, 06 अक्टूबर। विजयदशमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा ग्वालियर में आयोजित दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बर्चुअल सम्मिलित हुए एवं अध्यक्षता मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर, ग्वालियर महापौर श्रीमती डॉ. शोभा सिंह सिकरवार, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह तोमर, जिला सहकारी बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया सहित कई क्षत्रिय जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध जन सम्मलित हुए।