किसान ने अपनी जमीन का सीमांकन कराया तो दबंगों ने कर दी मारपीट

दबोह पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मारपीट का मामला

भिण्ड, 01 अक्टूबर। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम अंधियारी नं.दो में मुकुल उपाध्याय के स्वामित्व की पर जमीन कुछ लोग लम्बे समय से जबरन कब्जा किए हुए थे। जिसकी सीमांकन के लिए मुकुल ने उप तहसील दबोह आवेदन किया था। जिसकी नाप के लिए गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करने पहुंची तो कुछ लोग विवाद करने लगे और उसके बाद नाप की गई, तो उसमें धर्मेन्द्र कौरब पुत्र रामप्रकाश कौरब के खेत मे मुकुल उपाध्याय की दो बीघा जमीन निकली, जिस पर धर्मेन्द्र लम्बे समय से कब्जा किए हुए थे, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने चिन्हित कर पत्थर गाढ़ दिए। राजस्व विभाग अधिकारियों के जाते ही धर्मेन्द्र कौरब, विवेक कौरब, अभिषेक कौरब, विकाश कौरब निवासी अंधियारी ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा गाढ़े गए पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया और मुझे गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने का विरोध किया तो हमारी खेत पर मारपीट कर दी और हमारे घर आकर किबाड़ों में लातें मारी और जान से मारने की धमकी दी। मुकुल उपाध्याय की शिकायत पर दबोह पुलिस ने आरोपी पर धारा 323, 451, 506, 294, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।